Ranchi: रांची पुलिस ने युवती के अपहरण का खुलासा करते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में घर से भागाने में सहयोग करने वाले भी शामिल है. युवती कर्नाटक में रह रहे प्रेमी से शादी करने के लिए अपने ही अपहरण की ही झूठी पटकथा लिखी थी. परिजनों ने हिंदपीढ़ी थाने में जाकर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मामले की जांच- पड़ताल के बाद जो खुलासा हुआ उससे पुलिस वाले भी हैरान रह गए.
गिरफ्तार आरोपी में कर्नाटक रायचूर प्रेमी मो इस्माइल, रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के जुनैद आलम, कासिद फिरोज, रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर निवासी मजहर आलम उर्फ हड़बड़ और गढ़वा जिले के नगर उटारी थाना क्षेत्र के चिचेरिया इमरान खान का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर अल्टो कार (JH24M7559), स्कूटी (JH01F4312), पांच मोबाइल और जाली व ओरजिनल आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किया है. गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए डीआईजी-सह-एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि 11 जनवरी को हिन्दपीढ़ी की दो लड़कियों घर से आधार कार्ड सुधारने के लिये कांटाटोली स्थित मंगल टायर निकली थी. इसके बाद करीब 1:30 बजे लड़की अपने पिता को कॉल करके बतायी कि कुछ लोग उनके साथ लूटपाट कर रहे हैं और इसके बाद उनका मोबाईल स्वीच ऑफ हो गया था. घटना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी की टीम सभी बिन्दुओं पर जाँच की तो पता चला कि दोनों लड़कियों मंगल टावर के पास से एक अल्टो कार में एक लड़का के साथ बूटी मोड़, ओरमांझी, सिकीदीरी होते हुए चितारपुर गयी और वहाँ से कोडरमा, वाराणासी होते हुए ट्रेन से कर्नाटक गयी. इसके बाद एसआईटी कर्नाटक पुलिस के सहयोग से दोनों लड़कियों एवं एक लड़का को बरामद किया. तीनो को हवाई मार्ग से राँची लाया गया. इसके बाद सभी से पूछताछ करने पर बताया कि ये सभी लोग पूर्व परीचित है और बड़ी बहन रहनुमा परवीन और बरामद लड़का मो इस्माईल के बीच प्रेम प्रसंग का संबंध है. दोनों आपस में शादी करना चाहते है. इसी कारण से घर से भाग गये थे और अपनी छोटी बहन दोनों को सहयोग करने के लिए ये साथ में भाग गयी थी. इन दोनों लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था. सिर्फ घर वालों के डर से घर में फोन करके अपहरण की झूठा कहानी रची थी.