Ranchi: अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने के द्वारा रांची स्थित नवीन पुलिस केन्द्र में दो दिवसीय एनडीपीएस एक्ट पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन डीआईजी -सह-एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने किया. इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिलों में हो रहे अफीम की अवैध खेती की रोकथाम के लिए सैटेलाइट इमेज से संबंधित विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले में पदस्थापित डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई ने भाग लिया. इससे पूर्व यह विशेष प्रशिक्षण से चतरा,पश्चिम सिंहभूम चाईबासा एवं खूंटी जिला में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया गया है. और निकट भविष्य में शीघ्र ही राज्य के अन्य जिलों में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.