Ranchi: झारखण्ड के कई जिलों में पुलिस के लिए सरदर्द बना पीएलएफआई के कुख्यात एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी उर्फ तूफान जी को राँची पुलिस ने लोहरदगा पुलिस के सहयोग से कुडू से गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कृष्णा यादव अपने भाभी के साथ रहता है, उसका करीब 6 माह का एक बच्चा भी है. जिससे मिलने कृष्णा यादव पहुंचा था. इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया. लंबे समय से फरार चल रहे कृष्णा यादव के पास से पुलिस हथियार भी बरामद किया है.
मूलरूप से रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के करमटोली बलसोकरा निवासी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी उर्फ तूफान जी पर रांची, लोहरदगा, लातेहार और रामगढ़ में 29 मामले दर्ज है. कृष्णा यादव पर झारखंड सरकार 2 लाख का इनाम रखा था. आगजनी,गोलीबारी, हत्या सहित कई मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. कृष्ण यादव की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed