Ranchi: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता बुधवार को नक्सल उन्मूलन संबधित मुद्दों पर की समीक्षा बैठक की. नक्सली परिदृश्य से संबंधित इस बैठक के क्रम में पूर्व से दिये गये निर्देश के अनुपालन की व्यापक रूप से समीक्षा की गई एवं उग्रवाद के सम्पूर्ण उन्मूलन के लिए माओवादी, अन्य उग्रवादी संगठन, स्प्लिंटर ग्रुप व अपराधिक गुटों का सम्पूर्ण रूप से निराकरण के लिए आसुचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया. विभिन्न काण्डों में माओवादी, स्प्लिंटर ग्रुप, अपराधिक गुटों के फरार आरोपी के विरूद्ध प्रभावी कुर्की जप्ती की कार्रवाई करने को कहा है. फिरार नक्सली, अपराधियों के चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की जप्ती की कार्रवाई यथाशीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सभी एसपी को अपने जिले में पूर्व में घटित ऐसे सभी मामलों की समीक्षा करने को कहा है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि माओवादी, स्प्लिंटर ग्रुप, अपराधिक गुटों के धमकी से संबंधित सूचना पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है. नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष रूप से आगजनी, तोडफोड से सबंधित दर्ज मामलों का विशेष रूप से समीक्षा कर यथाशीघ्र वांछित कार्रवाई करने को कहा गया है. जोनल आईजी व रेंज के डीआईजी को इसका अनुपालन अपनी देख-रेख में करने को कहा है.
सभी एसपी अपराध के माध्यम से अर्जित किये गये सम्पत्तियों को चिन्हित कराते हुए उसका documentation का कार्य अद्यतन करते हुए वांछित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. फिरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए उनके विरूद्ध उचित माध्यम से पुरस्कार के लिए प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया है. नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान और सरेंडर पॉलिसी को और प्रभावी बनाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोंगों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए साकारात्मक प्रयास सुनिश्चित करने को कहा है. सरकार द्वारा चलाये जा रहे पुनर्वास योजना के अंतर्गत नक्सलियों के आत्मसमर्पण पश्चात उनके संबंध में यह समीक्षा की जाय की पुनर्वास योजना के अंतर्गत दिये जाने वाले संपूर्ण लाभ आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिल रही है या नहीं, अगर आत्मसमर्पित नक्सली किसी लाभ से वंचित हैं तो उक्त संदर्भ में यथाशीघ्र वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.
इस बैठक में डीजीपी के अतिरिक्त रांची के जोनल आईजी अखिलेश झा, आईजी अभियान अमोल विनुकांत होमकर, आईजी एसटीएफ अनुप बिरथरे, आईबी के संयुक्त सहायक निदेशक उत्कृष्ट प्रसुन, डीआईजी जगुआर इन्द्रजीत महथा, डीआईजी सीआरपीएफ सतीश लिंडा, डीआईजी एसआईबी चन्दन झा, एसपी एसआईबी नाथु सिंह मीणा, पर्यवेक्षक सीआईएटीएस कर्नल के ए खान, एसपी अभियान अमित रेणु एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, जबकि बोकारो, पलामू के जोनल आईजी भौतिक रूप से एवं प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक बोकारो एवं पलामू, डीआईजी रॉची, बोकारो, हजारीबाग, चाईबासा एवं पलामू, तथा चाईबासा, सरायकेला खरसांवा, खूँटी, गुमला, लातेहार, गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, सिमडेगा, बोकारो, गिरिडीह एवं लोहरदगा समेत अन्य जिलों के एसपी विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.