Ranchi: खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र में अफीम की खेती कर रहे दो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में मारंगबेड़ा निवासी लक्ष्मण स्वांसी और बिरसा स्वांसी का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 2 कुदाल बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अड़की थाना क्षेत्र के ग्राम-मारंगबेड़ा के आस-पास काफी मात्रा में अफीम का खेती किया गया है. सूचना पर एसएसबी व अड़की थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम मारंगबेड़ा जाकर अफीम के फसल का विनष्टीकरण प्रारंभ किया गया. इसी दौरान अफीम के खेत में काम कर रहे दोनो आरोपी तेजी से भागने लगे. जिसे मौके पर मौजूद पुलिस बल दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस को पूछताछ में अधिक पैसा कमाने के लालच में अफीम की खेती करने की बात स्वीकार की. वही मारंगबेड़ा में 6 एकड़ लगे अफीम के फसल को पुलिस नष्ट किया.