Ranchi: पलामू जिले के बैरिया स्थित एक स्कूल के बगल में खाली मकान में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की योजना बना रहे सुजीत सिन्हा गिरोह के आधा दर्जन अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में बिहार के औरंगाबाद जिले के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के एगहारा निवासी प्रिंस कुमार, गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतवाड़ी मोहल्ला निवासी अमित कुमार शर्मा उर्फ सोनू, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी सौरभ सिंह, गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मेरौनी निवासी अमित चौधरी उर्फ ऋतिक चौधरी, मझिआंव थाना क्षेत्र के आमर निवासी धर्मेंद्र कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय और पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के महुदडवा निवासी समीर अंसारी उर्फ नसरू का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 7.65 mm लोडेड 2 पिस्टल, 7.65 mm खाली 1 मैगजीन, 7.65 mm की 4 गोली, 9 mm की 7 गोली, 11 मोबाइल, 10,130 रुपये नगद और बैग कपड़े पुलिस ने बरामद किया है. सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए पलामू एसपी ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुजीत सिन्हा गिरोह के कुछ सदस्य बैरिया स्थित हाउसिंग कॉलोनी में केके मेमोरियल स्कूल के बगल के एक खाली मकान में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर शहर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान की घेराबंदी की और जांच के दौरान 6 अपराधियों को अवैध हथियारों एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया. प्रारंभिक पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे सभी सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्य हैं और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध (कांड संख्या- 33/2025) आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है.