Ranchi: गिरीडीह जिले के गुनियाथर के मुखिया पति और पारा शिक्षक को धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले दो नक्सली को गुनियाथर ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सिद्धु कोडा दस्ता का सदस्य रहा है. आरोपी में बिहार के जमुई जिले के बटिया थाना क्षेत्र के बुढियालापर के रहने वाले अनवर अंसारी और बुधन मुर्मू का नाम शामिल है. पुलिस आरोपी के पास से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार 12 दिसम्बर को गुनियाथर के मुखिया के पति सफदर अली अहमद (पारा शिक्षक) को हड़मातरी में धमकी भरा एक नक्सली पर्चा मिला. पुनः 5 जनवरी को सफदर अली अहमद को फोन पर धमकी देते हुए पैसे की माँग किया गया. पर्ची मिलने व धमकी के बाद सफदर अली अहमद अपने परिवार सहित काफी भयभीत थे. मामले को लेकर गुनियाथर ओपी (कांड सं0 30/2024) में मामला दर्ज किया गया. वही मामले के उद्भेदन के लिए एएसपी अभियान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम झारखण्ड एवं बिहार के अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर बुधन मुर्मू व अनवर अंसारी को गिरफ्तार किया.
अनवर अंसारी के विरुद्ध चरकापत्थर थाना (कांड सं0 91/17) में आईपीसी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम यूएपीए के तहत मामला दर्ज है. इस कांड में आरोपी जेल भी गया था.