Ranchi: पलामू पुलिस ने विदेशी शराब दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. बुधुआ स्थित विदेशी शराब दुकान में 45 लाख गबन को छुपाने के लिये सेल्समैन ने ही चोरी की साजिश रचा था. गिरफ्तार आरोपी में पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सबानो निवासी रणधीर कुमार सिंह, महुअरी निवासी विकास कुमार सिंह, नदियाईन निवासी बिपिन कुमार सिंह, शिवपुर निवासी पंकज कुमार सिंह और बिहार के औरंगाबाद जिले के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी अभय कुमार सिंह का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर शराब दुकान का लॉकर, 3 टूटे ताले, 1 देशी कट्टा, ग्राइंडर, 1 प्लायर, 62,600 रुपये नगद और 3 बाइक पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 9 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बुधुआ स्थित विदेशी शराब दुकान (संख्या- 032 FLX, बुधुआ केशवाही) से शराब एवं लॉकर में रखे रुपये की चोरी अज्ञात 5 अपराधियों ने की है. इस संबंध में मोहन यादव के आवेदन के आधार पर हुसैनाबाद थाना (कांड संख्या- 12/25) में 5 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. घटना के उद्भेदन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पलामू एसपी के निर्देश पर हुसैनाबाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में शराब दुकान में कार्यरत सेल्समैन रणधीर कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह व अभय कुमार सिंह से गहन पूछताछ की गई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग शराब बिक्री के पश्चात एसआईएस सिक्योरिटी में जमा राशि से कुछ पैसे निकालकर आपस में बांट लेते थे. इस कारण दुकान में करीब 45 लाख रुपये का घोटाला हुआ. घटना से दो दिन पूर्व एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने ऑडिट की जानकारी दी, जिससे घबराकर इन लोगों ने 45 लाख रुपये के गबन को छिपाने के लिए चोरी की झूठी साजिश रची. आरोपी सेल्समैन ने पंकज सिंह और विपिन कुमार सिंह को भी शामिल कर चोरी का नाटक रचते हुए थाना में केस दर्ज कराया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed