Ranchi: मकान में चल रही नकली शराब कारोबार का रांची के रातू थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. वही मौके पर से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब, झारखण्ड सरकार का लोगो बना हुआ बारकोड स्टीकर समेत अन्य समान पुलिस बरामद किया है. आरोपी की पहचान हेमराज साव उर्फ डब्लू के रूप में कई गई है. मूलरूप से हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बरगडा निवासी आरोपी वर्तमान में रातू थाना क्षेत्र के झिरी में रहता है. पुलिस मौके पर से विभिन्न ब्रांड के 2636 बोतल विदेशी शराब, 2 बंडल शराब के बोतल के कैप पर लगाने वाला झारखण्ड सरकार का लोगो बना हुआ बारकोड स्टीकर, पांच बंडल एमसी डॉवेल्स व्हिस्की का रैपर एक बंडल, चार बंडल रॉयल स्टैग व्हिष्की का रैपर, एक बंडल 8 पीएम व्हिष्की का रैपर 01 बंडल, एक बंडल रॉयल चैलेंज व्हिष्की का रैपर, आल्टो कार (JH02AP-0486), दो टेंपू (JH01BP2983 और JH01EU5591), स्कुटी (JH01CG2716), 15 बोरा खाली शराब की बोतल और बिभिन्न शराब कंपनी के बोतल का कैप बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार बीती रात 00.30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रातु थाना क्षेत्र के सूर्या नगर कमड़े स्थित एक मकान में हीं अवैध रूप से विभिन्न कम्पनियों का नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर दुसरे राज्यों एवं स्थानीय स्तर पर भारी मात्रा में बिक्री किया जा रहा है. एवं आज रात्री भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब को दुसरे राज्य में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. सूचना पर डीएसपी मु० द्वितीय के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए सूर्या नगर कमड़े स्थित मुहल्ला स्थित मकान में छापामारी की गयी जहां से से भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने की सामग्री एवं परिवहन में उपयोग में लाये जाने वाले 4 वाहनों को बरामद किया गया. तथा एक आरोपी को घटनास्थल से गिरप्तार किया गया. जिस सम्बन्ध में रातु थाना (कांड सं0-17/25) में मामला दर्ज किया गया है.