Ranchi: गिरीडीह में सड़क किनारे खड़ी लग्जरी कार से 20 पेटी विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार देर रात सूचना प्राप्त हुआ कि डुमरी थाना क्षेत्र के ग्राम भण्डारो (प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के सामनें) में सड़क पर एक हुंडई वेनुए कार (JH-10CU3495) काफी देर से एक ही जगह पर खड़ा है. सूचना पर डुमरी थाना पुलिस टीम मौके पर जाकर जाँच-पड़ताल किया तो उक्त हुंडई वेनुए कार को चेक करने पर उसमें से 750 एमएल 20 पेटी एंपीरियल गोल्ड डार्क रम अवैध शराब बरामद किया गया. बरामद शराब संभवतः तस्करी करने के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन एवं उसपर लदे अवैध शराब को कब्जे में लेकर जप्त किया. इस संबंध में डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.