Ranchi: टीपीसी सबजोनल कमाण्डर अरविन्द जी दस्ता के दो उग्रवादी को रांची के बुढ़मू थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उग्रवादी के गिरफ्तारी से पुलिस आगजनी व फायरिंग से जुड़े आधा दर्जन मामले का खुलासा किया है. गिरफ्तार उग्रवादी में रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के पतरातू कुरविज टोला के रहने वाले सुनील मुण्डा उर्फ भरत जी और रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम महुआ टोली निवासी रूपेश कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर बरामद तीन देशी पिस्तौल, आधा दर्जन गोली, 1 मोबाईल और 1 राउटर पुलिस ने बरामद किया है. घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने रविवार को बताया डीआईजी-सह-एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित संगठन टीपीसी का एरिया कमाण्डर सुनील मुण्डा उर्फ भरत जी अपने दस्ता सदस्यों के साथ बुढ़मू थाना क्षेत्र के चौनगढ़ा खुटेर मैदान में किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित होकर योजना बना रहे है. सूचना पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम चौनगड़ा खुटेर मैदान का घेराबंदी कर एरिया कमाण्डर सुनील मुण्डा उर्फ भरत जी को गिरफ्तार किया. सुनील मुण्डा के निशानदेही पर पेड़ में छिपाकर झोला में रखा दो देशी पिस्तौल एवं छः गोली बरामद किया गया. गिरफ्तार उग्रवादी पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह टीपीसी का एरिया कमाण्डर है तथा यह सबजोनल कमाण्डर अरविन्द जी के दस्ता के साथ क्षेत्र में रंगदारी मांगने का कार्य करता है. इलाके के जमीन कारोबारी, क्रसर मालिक, ईंट भट्टा मालिक तथा विकास कार्य में लगे ठीकेदारों से रंगदारी के रूप में मोटी रकम माँगता है और नहीं देने पर कार्य स्थल पर जाकर आगजनी, तोड़फोड़, एवं फायरिंग की घटना को अंजाम देता है. सबजोनल कमाण्डर अरविन्द जी के आदेश पर बुढ़मू थाना क्षेत्र के उड़िया में जमीन मालिक द्वारा रंगदारी नहीं देने के कारण दस्ता सदस्यों के साथ मिलकर स्थल पर जाकर तोड़फोड़ एवं फायरिंग किया था. सितंबर 2024 में ठाकुरगाँव थाना क्षेत्र के कुर्मी टोला में जमीन बाउण्ड्री निर्माण में रंगदारी माँगा था तथा नहीं देने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.
मार्च 2024 में ठाकुरगाँव थाना क्षेत्र के काटमकुली में जमीन कारोबारी के स्थल पर जाकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. मार्च 2024 में ही पिठौरिया थाना क्षेत्र के रहड़ा में वाटर पार्क निर्माण में रंगदारी नहीं मिलने पर फायरिंग कर दहशत फैलाया था. वर्ष 2023 में भुरकुण्डा ओपी क्षेत्र के बड़‌का सियाल सीसीएल खदान से रंगदारी नहीं मिलने पर खदान में खड़े वाहनों में आग लगा कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. वर्ष 2023 में हीं पतरातु थाना क्षेत्र के खैरामाँझी स्थित पेट्रोल पंप पर रंगदारी को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. वर्ष 2024 में काँके थाना क्षेत्र के एक बड़े जमीन कारोबारी से यह रंगदारी की माँग किया था. पतरातू थाना अन्तर्गत डाड़ीडीह स्थित गोदाम में घुसकर रंगदारी नहीं मिलने के कारण बोलेरो, स्कॉर्पियो सहित कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था तथा रह रहे मजदूरों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया था. गिरफ्तार उग्रवादी के निशानदेही पर दस्ता का सदस्य रूपेश कुमार को भी गिसतार कर लिया गया है. रूपेश अपने स्वीकारोक्ति बयान में टीपीसी संगठन के सबजोनल कमाण्डर अरविन्द जी के दस्ता में रहने की बात स्वीकार करते हुए कई उग्रवादी घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया है. सुनील मुण्डा उर्फ भरत जी पर रामगढ़ और रांची के विभिन्न थाना में 10 मामले दर्ज है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed