Ranchi: गिरीडीह स्थित जीटी रोड टॉल प्लॉजा के पास कुलगो में कोयला लदा चार वाहन को डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने जप्त किया है. पुलिस चालक, खलासी, मालिक तथा अवैध कारोबार में संलिप्त लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है. वही 7 लोगो को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपी में यूपी के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के अकबेलपुर निवासी चालक मोनु यादव, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के पितम्बरपुर निवासी खलासी रितेश यादव, देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सौना लछुमन निवासी चालक सलामुद्दीन, कुशीनगर जिले के हाटा थाना क्षेत्र के पोखरभिण्डा निवासी खलासी अली मोहम्मद अंसारी, बिहार के मोतिहारी जिले के कठवारा थाना क्षेत्र के पटीजेसोली निवासी चालक जयप्रकाश सिंह, मुजफ्फरपुर जिले के सरईया थाना क्षेत्र के बरसा निवासी खलासी विक्की कुमार और गिरीडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र कठवारा निवासी चालक बिरेन्द्र कुमार मंडल का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से तीन ट्रक व एक टेलर जप्त किया है. पुलिस के अनुसार गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देशानुसार अवैध कोयला का परिवहन का रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में बीती रात जी टी रोड टॉल प्लॉजा के पास कुलगो में कोयला लदा चार वाहन को पकडा गया. जाँचोपरान्त पाया गया कि उक्त चारों वाहनों में अवैध कच्चा कोयला का परिवहन किया जा रहा था. ट्रक को जप्त कर वाहनों के चालक, खलासी, मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.