Ranchi: झारखंड में रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आलोक गिरोह का सरगना राहुल तुरी उर्फ आलोक को मार दिया. हजारीबाग और रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित कुज्जु इलाके में हुए मुठभेड़ में अपराधी को मार गिराया है. वही एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया गया है. टीपीसी से अलग होकर राहुल तुरी ने आलोक गिरोह नामक संगठन खड़ा किया था. इस गिरोह में राँची के बुढ़मू और खलारी इलाके में आगजनी और गोलीबारी की कई घटना को अंजाम दिया था. रामगढ़ जिले के कुज्जु थाना क्षेत्र के मुरपा में हुए मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर दोनो जिले के एसपी मौके पर मौजूद हैं.
जानकारी के अनुसार हज़ारीबाग जिले के चरही थाना पुलिस राहुल तुरी के पीछे लगी थी. सूचना पर रामगढ के कुज्जु थाना पुलिस भी घेराबंदी में जुटी. इसी बीच चरही पुलिस से अपराधी का मुठभेड़ हो गया और मुठभेड एक अपराधी मारा गया है. मारा गया अपराधी राहुल तुरी रांची समेत कई जिले के पुलिस का वांटेड था.