Ranchi: सासाराम के रूबी भाभी से ब्राउन शुगर खरीद रांची में खपाने वाला सरगना समेत तीन आरोपी रांची के सुखदेवनगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी सरगना रांची के सुखदेवनगर, अरगोड़ा, स्टेशन रोड समेत कई इलाके में ब्राउन शूगर खपाता था. गिरफ्तार आरोपी में अरगोड़ा थाना क्षेत्र आनंदपुरी चौक के रहने वाले सरगना कन्हैया कुमार, हरमू होमगार्ड ऑफिस के नजदीक रहने वाले हिमांशु ठाकुर और हरमू हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले राकेश कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 11.48 ग्राम ब्राउन शूगर, 4 मोबाइल, एक बाइक (जेएच01-एफएस6507), 2300 रूपया पुलिस ने बरामद किया है. शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित बड़ा मैदान के पास ब्राउन शूगर का मुख्य सरगाना कन्हैया कुमार एवं उनके साथी ब्राउन शूगर की खरीद बिकी कर रहे है. सूचना पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम विद्यानगर स्थित बड़ा मैदान के पास पहुँचकर तीनों आरोपी को पकड़ा. तलाशी लेने पर कन्हैया कुमार के पास 10.4६ ग्राम ब्राउन शूगर, हिमांशु ठाकुर के पास 7 पुड़िया ब्राउन शूगर व राकेश कुमार के पास 6 पुड़िया ब्राउन शूगर बरामद किया गया. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ करने पर बताया कि कन्हैया कुमार सासाराम के रूबी उर्फ भाभी जी से ब्राउन शूगर लेकर राँची लाता है. इसके बाद गिरफ्तार दोनो आरोपी के अलावे अन्य लड़को के माध्यम से विद्यानगर, करम चौक, हरमु मैदान, अरगोड़ा, हिनु, राँची स्टेशन के पास ब्राउन शूगर बिक्री करवाता है. कन्हैया कुमार ब्राउन शूगर ज्यादातर अपने लड़कों के माध्यम से बेचता है. राँची पुलिस कन्हैया कुमार को काफी समय से खोज रही थी. कन्हैया कुमार पर सुखदेवनगर थाना में 10 मामले दर्ज है.
सरगना ने मांगी माफी, अन्य तस्करों से धंधा छोड़ने की अपील
ब्राउन शुगर कारोबार करने वाले सरगना कन्हैया को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर लाया तब वह हाथ जोड़कर पुलिस से मिन्नत करने लगा कि आगे कभी वह ब्राउन शुगर के कारोबार में नहीं जाएगा. उसने ब्राउन शुगर बेचने वाले दूसरे तस्करों से भी अपील की है कि वे लोग इस धंधे को छोड़ दे. इन सब धंधे से निकल सामान्य जिंदगी जिये. किसी को जिंदगी बर्बाद न करे.