रांची में पकड़ा गया अलकायदा का संदिग्ध आतंकी शहवाज अंसारी, स्पेशल सेल दिल्ली व झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई
Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में अलकायदा का संदिग्ध आतंकी शहवाज अंसारी को स्पेशल सेल दिल्ली व झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई पकड़ा गया है. अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट मॉड्यूल के खिलाफ कार्रवाई में रांची के चान्हो निवासी खलील अंसारी के पुत्र शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली स्पेशल सेल ने (कांड संख्या 301/24) के फरार आरोपी शाहबाज अंसारी को रिमांड पर लेकर स्पेशल सेल की टीम आज उसे रांची स्थित कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आएगी दिल्ली आएगी.
बता दे कि अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट मॉड्यूल के खिलाफ कार्रवाई में दिल्ली की स्पेशल सेल पूर्व में झारखंड व राजस्थान से 11 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. झारखंड एटीएस ने रांची, हजारीबाग, लोहरदगा समेत एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी में चार संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. मॉड्यूल के सरगना डॉ इश्तियाक अहमद को रांची के बरियातू से अरेस्ट किया था. वही फैजान उर्फ मुन्ना को हजारीबाग से जबकि मो रिजवान और मुफ्ती रहमतुल्लाह को रांची के चान्हो से गिरफ्तार कर दिल्ली के स्पेशल टीम अपने साथ ले गई थी. संदिग्ध आतंकी भिवाड़ी में अलकायदा के अन्य आतंकियों के साथ ट्रेनिंग लेने आया था.