Ranchi: धनबाद जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में हिलटॉप कंपनी परिसर में गुरुवार को रैयतों और कंपनी समर्थकों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग और बमबाजी भी हुई. इस दौरान कई बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बुधवार को गिरिडीह सांसद ने कंपनी को काम न शुरू करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद कंपनी गुरुवार को काम शुरू करने पर रैयतों ने विरोध जताया, जिसके बाद यहां के हालात बिगड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. बाघमारा एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस स्थानीय नेता कारू यादव को गिरफ्तार करने पहुंची. तो उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को वाहन समेत मौके से भागना पड़ा. कालू यादव के समर्थकों ने पथराव भी किया गया. इस दौरान बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह घायल हो गए हैं. जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया. इस घटना में दो लोग घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक रैयत को गोली लगी है. गोलीबारी की घटना को कारू यादव के समर्थकों ने अंजाम दिया है. कारू यादव स्थानीय प्रबंधन से मिलीभगत कर अवैध उत्खनन चलाना चाहता है. वही गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी के कार्यालय में भी आग लगा दी गई है. घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.
रैयतों का कहना है कि कंपनी ने उचित मुआवजा, पुनर्वास और रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया है. उन्होंने कंपनी पर रैयतों की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. वहीं प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed