Ranchi: राजधानी रांची के ओरमांझी इलाके में करीब एक दर्जन उग्रवादियों ने क्रशर साइट पर काम कर रहे मजदूर को पीटा है. वही वाहनों में आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया है. घटना बुधवार देर रात की है. ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित गुंजा गांव में उग्रवादियों ने एक क्रशर साइट पर घुसकर मजदूर के साथ मारपीट की. इसके बाद दो वाहनों में आग लगा दी. मिली जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन टीपीसी उग्रवादी NEPL कंपनी के क्रशर में काम कर रहे मजदूर के साथ मारपीट किया. इसके बाद एक हाइवा और एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. सभी उग्रवादी छोटे हथियारों से लैस थे. घटना की सूचना मिलते ही ओरमांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की. फिलहाल ये स्पष्ट नही हो पाया है. कि घटना को किसने अंजाम दिया है. पुलिस मामले को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.