Ranchi: जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद एक साल से फरार सजायाफ़्ता आरोपी को रांची के डोरंडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डोरंडा थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला निवासी राशिद अंसारी वर्ष 2018 रोस्पा टावर के नजदीक चर्चित चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह की हत्या के बाद डकैती की घटना को अंजाम देने में शामिल था. मामले में आरोपी 5 साल से अधिक जेल में बंद था. जमानत में पर निकलने के बाद दिसम्बर 2023 में कोर्ट ने आजीवन कारावास का सजा सुनाया था. इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. घटना की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी सह डीआईजी ने बताया कि वर्ष 2018 में रोसपा टावर में 11 अपराधकर्मीयों ने चावल व्यवसायी नरेन्द्र सिंह की गोली मारकर निर्मम हत्या करते हुए तीन लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया था. मामले को लेकर लोअर बाजार (काण्ड सं० 379/18) थाना में मामला दर्ज किया गया था. विचारण के दौरान दोषसिद्ध आरोपी राशिद अंसारी न्यायालय द्वारा विचारण के पश्चात् दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 10,000 हजार रूपया का जुर्माने की सजा सुनाई गई थी. दोषसिद्ध आरोपी राशिद अंसारी गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्राप्त सूचना के आलोक में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित छापामारी टीम राशिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
बता दे कि इस घटना में शामिल अन्य सभी आरोपी को न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध करार दिया गया है, जो न्यायिक हिरासत में है.

आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी के निर्देश में पुलिस टीम डोरण्डा थाना (काण्ड सं0 196/22) में दर्ज आर्म्स एक्ट के फिरार आरोपी चिंकु देवा उर्फ समद मेराज को गिरफ्तारी किया गया है. चिकू देवा वर्ष 2013 में छोटू गट्टी के भाई के हत्या का आरोपित था.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed