Ranchi: दूसरे के नाम व सर्टिफिकेट पर झारखंड पुलिस में नौकरी कर रहे जवान को बर्खास्त कर दिया गया है. सिमडेगा जिला बल में तैनात जवान को एसपी ने कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया. अब जवान के सम्बंधित जिले के एसपी को उन्मुक्ति प्रमाण-पत्र भेजा गया है. पुलिस मैनुअल 831 के अनुसार बरखास्तगी, सेवा से हटाये जाने या उन्मुक्ति की सूचना घर के जिले के एसपी को भेजा जाता है. जानकारी के मुताबिक सिमडेगा जिला बल में तैनात आरक्षी/181 कुणाल किशोर/सुरज कुमार किसी दूसरे व्यक्ति कुणाल किशोर, पिता- अशोक प्रसाद, ग्राम भातुबिगहा, थाना एकंगरसराय, जिला नालंदा (बिहार) के नाम एवं सर्टिफिकेट का उपयोग कर धोखाधड़ी से झारखण्ड पुलिस में नौकरी कर रहा था. जब इसकी जांच की गई तो आरोपी सही पाया गया. दोषी पाते हुए 19 दिसम्बर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. बर्खास्त आरक्षी कुणाल किशोर/सुरज कुमार, पिता सुधीर सिंह, ग्राम हथियावाँ, थाना शेखपुरा, (हथियावाँ ओपी), जिला- शेखपुरा (बिहार) का उन्मुक्ति प्रमाण-पत्र (नियम-831) अग्रतर कार्रवाई शेखपुरा एसपी को भेजा गया है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed