Ranchi: खूंटी में अफीम के विरुद्ध ग्रामीणों में जागरूकता का असर दिखने लगा है. अब ग्रामीण खुद गांव को अफीम की खेती से मुक्त करने का संकल्प ले रहे है. शनिवार को तीन तीला पंचायत में मुखिया लक्ष्मण टूटी थाना प्रभारी अड़की एवं पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम प्रधान के साथ ग्राम सभा किया गया. जिसमें पोस्ता, अफीम की खेती से होने वाली हानि प्रभाव एवं कानूनी पहलू के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया. जिसके बाद गांव वाले पोस्ता अफीम की खेती को अपने से विनिष्टीकरण करने का संकल्प लिया एवं आज पुलिस के साथ गांव वाले मिलकर तीन तीला नाला के किनारे लगे करीब 10 एकड़ अवैध अफीम की खेती को विनिष्टीकरण किया गया एवं गांव वाले के द्वारा बताया गया की अनजाने में यह खेती हमलोग किए थे. अब से यह खेती नहीं करने का संकल्प लिया एवं पूरे पंचायत को अफीम की खेती से मुक्त करने का संकल्प लिया.