Ranchi: लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. मनिका थाना क्षेत्र के मनधनिया निवासी उग्रवादी दीपक उरांव उर्फ कार्तिक उरांव कई मामले में वांछित था. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना प्राप्त हुई है कि प्रतिबंधित जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के कई काण्डों में फिरार उग्रवादी दीपक उरांव उर्फ कार्तिक उरांव को जोगना टांड के आस पास देखा गया है. सूचना पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम जोगनाटांड में छापामारी के क्रम निलांबर पितांबर स्टैचू के पास से पुलिस को आता देखकर भाग रहे उग्रवादी को दौड़ाकर पकड़ा गया. कार्तिक उरांव लातेहार थाना के कई काण्डों में वांछित है एवं न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत है.