Ranchi: गुमला में कोरम्बी में महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने गये बुजुर्ग की टांगी हत्या कर चिता में डालकर जलाया देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस के अनुसार करीब 10:30 बजे गुमला थाना क्षेत्र के कोरम्बी में बीते बुधवार को मंगरी देवी, पति चीमा उराँव की मृत्यु कुँआ में गिरने से हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार गाँव के पास ही टोंगरी इंदरा के पास किया जा रहा था. जहाँ पर मृतक बुद्धेश्वर उराँव (उम्र करीब 60 वर्ष), झड़ी उराँव (उम्र करीब 60 वर्ष) एवं उनका बेटा करमपाल उराँव भी उपस्थित थे. मंगरी देवी के अंतिम संस्कार के समय अचानक झड़ी उराँव एवं करमपाल उराँव मृतक बुद्धेश्वर उराँव को टांगी से मारकर चिता की आग में डाल कर जला दिया गया. घटना का मुख्य कारण प्रथम दृष्टया पूर्व से दोनों के बीच जमीन विवाद का होना पाया गया है. पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी झड़ी उराँव को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के सभी पहलुओं पर गहराई पूर्वक जाँच करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा
रही है.