Ranchi: ट्रक लूटने वाले गिरोह का गढ़वा पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 9 अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के टंडवा निवासी तैकीर आलम, षिरीया टोंगर निवासी निषार अंसारी उर्फ छोटू, इम्माम अंसारी, नगर उंटारी थाना क्षेत्र के कदवन निवासी सदरे आलम, बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी निवासी अलताफ अंसारी, पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के लोकया निवासी शत्रुधन चौरसिया, बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के शेरघाटी महुआमा निवासी पंकज कुमार यादव और बेलदार बिगहा निवासी बुटू यादव का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर लूटा गया ट्रेलर एवं इंजन (BR06GG 2577), घटना में प्रयुक्त बलेनो कार (JH01EL3645), घटना में प्रयुक्त इंजन (NL01AJ2341), घटना में प्रयुक्त डिजायर कार (JH01FK4163) और आठ मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए गढ़वा एसपी ने बताया कि 20-21 दिसम्बर की रात 7 से 8 अपराधियो ने एक 18 चक्का ट्रेलर गाड़ी (BR06GG2577) को रंका रोड में ओबरा के पास से अशोका लीलैंड इंजन एवं सफेद बलेनो कार के द्वारा ओवर टेक कर लूट लिया गया था. जिस संदर्भ मे गढ़वा थाना कांड संख्या-689/24 दर्ज किया गया. घटना की संवेदनशीलता को देखते एसडीपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम कारवाई करते हुए उसी रात घटना के लूटे गए इंजन एवं ट्रॉली को रंका क्षेत्र के JPS लाईन होटल एवं लरकोरिया में इम्तियाज होटल के पास से बरामद कर लिया गया. वही घटना में संलिप्त सभी 9 अपराधियो को अलग अलग जगहो से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त सफेद बलेनो कार एवं अशोका लीलैंड कम्पनी का इंजन को भी बरामद किया गया. ठीक इसी तरह की घटना को गिरफ्तार आरोपी ने 26-27 अगस्त की रात रेहला रोड गढ़वा मे बेलचम्पा के पास अंजाम दिया था. जिस संदर्भ मे गढ़वा थाना (कांड संख्या-451/24) में मामला दर्ज किया गया था. इस घटना में Swift Dezire कार को भी बरामद किया गया है एवं लूटे गए ट्रॉली को चांडील के पास एक गैरेज से बरामद किया गया. ट्रॉली की पहचान न इसलिए उसका पेन्ट करा दिया था. ट्रॉली को बाजार मूल्य लगभग 16-17 लाख है जबकि आरोपी लूट की ट्रॉली 5 लाख रूपये में बेचते थे. दोनो घटनाओं में प्रयुक्त Ashoka Leyland का इंजन बुटू यादव शेरधाटी का है.