Ranchi: धनबाद जिले के गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के भूली फाटक के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस बाइक सवार के पास से अवैध हथियार बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी अमन कुमार भूली ओपी स्थित आजादनगर का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, .315 बोर का तीन गोली, 7.65 MM की पांच गोली और बाइक (JH10-CU-7750) पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार<span;> वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सघन वाहन जांच के दौरान गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के भूली फाटक के पास बाइक सवार अमन कुमार की संदिग्ध गतिविधि देखकर रूकने का इशारा किया गया. जांच के दौरान अवैध हथियार तथा गोली की बरामदगी की गई. आरोपी अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में केंदुआडीह थाना (कांड संख्या-86/2024) दर्ज मामले में भी संलिप्तता स्वीकार की.