Ranchi: लातेहार के हेरहंज थाना पुलिस ने तुबैज कोल माईन्स के हाईवा जलाने में शामिल टीपीसी एरिया कमांडर से रिमांड पर पूछताछ के निशानदेही पर 4 रायफल और 272 गोली बरामद किया है. इनमे .303 के 2 रायफल, 1 एम.आई. ग्रेन्ड 30 रायफल, 1 सेमी ऑटोमेटिक रायफल शामिल है. हेरहंज थाना (कांड संख्या 24/24) में दर्ज B.N.S, Arms Act. & 17 C.L.A Act. के विभिन्न धारा में दर्ज मामले में संलिप्त आरोपी श्रवण उरांव उर्फ हेमन्त जी उर्फ अभय जी को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया गया. रोहतास जिले के ग्राम आमडीह के रहने वाले टीएसपीसी के एरिया कमांडर श्रवण उरांव को लातेहार कोर्ट के आदेश पर पलामू सेंट्रल जेल से पूछताछ के लिए पुलिस रिमाण्ड पर थाना लाया गया. उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त एवं सहयोगी ने माह जुलाई 2024 में हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा लातेहार मुख्य मार्ग पर लात जंगल में तुबैज कोल माईन्स के दो हाईवा को जलाने का आरोप है. श्रवण उरांव को पलामू के पाँकी थाना पुलिस 29 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. आरोपी के पुछताछ एवं स्वीकारोक्ति बयान के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया.