Patna: बिहार में शिक्षकों का स्थानांतरण अब आसान होगा. शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए हर जिले में जिला स्थापना समिति का गठन किया जाएगा. जिला स्थापना समिति शिक्षकों का जिला के अन्दर स्थानान्तरण, अन्तर जिला स्थानान्तरण के लिए अनुशंसा करेगा. स्थानान्तरण संबंधी शिकायतों का भी निष्पादन समिति द्वारा किया जाएगा. साथ ही जिला के अन्दर स्वीकृत रिक्त पदों की सीमा तक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए प्राधिकृत होगी.
समिति में जिलाधिकारी समिति के अध्यक्ष होंगे.
उप विकास आयुक्त और अपर जिला दंडाधिकारी समिति के सदस्य होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) समेत चार अन्य अधिकारी समिति के सदस्य होंगे.
