Ranchi: चतरा पाहन टोली से 4 लाख की बाईक चोरी में शामिल तीन आरोपी को महिलौग में वाहन जांच के दौरान टाटीसिलवे थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में सिकिदरी थाना क्षेत्र के सहेदा निवासी लखेन्द्र गंझू, टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के हरातु रेलवे अप स्टेशन यार्ड के पास रहने वाला समीर महतो और महिलौग के रहने वाले रोहित कुमार महतो का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से चोरी का केटीएम (JH-01FD-3853) और घटना में प्रयुक्त स्कुटी (JH-01-DW-9637) बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टाटीसिलवे थाना पुलिस एन्टी क्राईम चेकिंग रिंग रोड महिलौंग के पास किया जा रहा था. चेकिंग के दौरान तीन बाईक एवं एक स्कुटी सवार पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगा. जिसे पुलिस खदेड़कर कर पकड़ा. दो व्यक्ति अपनी बाईक लेकर भागने में कामयाब रहा. पकड़े गये बाईक एवं स्कूटी से संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नही किया. आरोपी ने बताया कि यह केटीएम बाईक 31 अक्टूबर की रात चतरा पाहन टोली से चोरी किए थे. जिसका बाजार मुल्य 4 लाख है.
