Ranchi: सिमडेगा के तुमडेगी चर्च में हुए डकैती का पुलिस उद्भेदन कर लिया है. नौ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. योजनाबद्ध तरीके इस वारदात को अंजाम दिया गया. कई दिन तक रेकी करने के बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद कुछ अपराधी गोवा मस्ती करने पहुंच गया. पुलिस की अलग-अलग टीम अपराधियों पर नजर रख रही थी. गिरफ्तार अपराधी में सिमडेगा थाना क्षेत्र के सांयपुर कोढ़ी चौक के पास रहने वाले दिलीप साहु उर्फ टिकला, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रिगड़ी निवासी सदानन्द साहु, रिगड़ी कसेरा टोली के रहने वाले मुकेश किड़ो, कोलेबिरा थाना क्षेत्र के शैलीपुर निवासी शिवम कुमार यादव, टी. टांगर थाना क्षेत्र के मतरामेटा निवासी संहेन्दर ग्वाला उर्फ छोटे ग्वाला, गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के तेलया निवासी धमेश्वर उरॉव, पालकोट थाना क्षेत्र के टेगरिया नवाटोली निवासी संचित साहु उर्फ डी0के0 साहु और एक नाबालिग शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक 9 एमएम का एक देशी पिस्टल, दो गोली, एक तलवार, एक अपाची बाईक, एक स्कुटी, पांच मोबाईल, डकैती में लूटे गये रूपये में से 29,590 रुपये तथा 5,769 रूपया का सिक्का (कुल-35359 रुपया, बरामद सिक्के का वजह 20 किग्रा) पुलिस ने बरामद किया है. छापामारी दल में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को एसपी ने 25000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया.
गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए सिमडेगा एसपी ने बताया कि 30 सितंबर की देर रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काथलिक चर्च तुमडेगी में पल्ली पुरोहितों को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए 3,50,000 रूपया लेते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. जिस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना (कांड सं0-26/2025) में मामला दर्ज किया गया. वही मामले के उद्भेदन के लिये मुख्यालय डीएसपी और एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम बारिकी से हरेक बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक छानबीन एवं अनुसंधान कर डकैती की घटना को अंजाम देने में संलिप्त 8 अपराधियों को घटना में प्रयुक्त पिस्टल, गोली, तलवार, बाईक समेत अन्य समान के साथ गिरफ्तार किया गया.
