Ranchi: कमान पत्र निर्गत करने के एवज में रिश्वत मांग रहे सिमडेगा होमगार्ड कार्यालय के मुंशी को निगरानी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी मुंशी श्याम कुमार गुप्ता को 5000 रुपये लेते गिरफ्तार किया गया है.
निगरानी से मिली जानकारी के अनुसार बोनीफास डुगडुग ने रांची एसीबी में लिखित शिकायत किया था. जिसमें बताया गया कि सिमडेगा गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय के मुंशी श्याम कुमार गुप्ता ड्यूटी के संबंध में कमान-पत्र निर्गत करने के एवज में 5,000 रूपया रिश्वत के रूप में मांग रहा है. निगरानी ने जब आवेदन का सत्यापन किया तो मुंशी पर लगाये गये आरोपों को सही पाया. आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर रांची एसीबी थाना (कांड संख्या-21/25) में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद एसीबी की टीम आरोपी मुंशी श्याम कुमार गुप्ता को 5,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ मंगलवार को गृहरक्षक वाहिनी के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया.
