Ranchi: गिरीडीह के जमुआ चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में डकैती करने पहुंचे आरोपी पुलिस की गश्ती पार्टी को तैनात देख वापस लौट गया. लौटकर जब जमुआ रेलवे स्टेशन के पास जुटा तो पकड़ा गया. हालांकि तीन अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार आरोपी अमरदीप सोनी, सुधीर पोद्दार, संजय सोनी, रोहित कुमार सोनी और सुनील भाष्कर का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 1 देशी कट्टा, 3 गोली, 5 मोबाईल, 1 सब्बल, 1 गैस कटर एवं 2 बाईक पुलिस ने बरामद किया है. वही फरार अपराधी में कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के माईका नेट गोमो निवासी मो० इसराफिल उर्फ गुड्डु, बिहार के गया जिले के चाकन थाना क्षेत्र के कांडी निवासी राजेश पासवान और विष्णुपद थाना क्षेत्र के बक्सुबीधा निवासी राजेश बासफारे का नाम शामिल है.
मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जमुआ थाना क्षेत्र में एक इंटरस्टेट गिरोह घटना को अंजाम देने की फिराक में है. खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया. छापामारी दल जमुआ रेलवे स्टेशन के पास छापामारी अभियान चलाया गया, इस दौरान बाईक के साथ बैठे आठ संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसमें से पांच आरोपी को पकड़ा गया. 3 भागने मे सफल रहा. पकड़े गये आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ये सभी जमुआ चौक स्थित केडी ज्वेलर्स में डकैती करने के उदेश्य से जमुआ रेलवे स्टेशन के पास जुटे थे. वहाँ से ये लोग केडी ज्वेलर्स के पास गये, लेकिन वहाँ चौक पर पुलिस की गश्ती पार्टी को तैनात देखकर वापस स्टेशन आ गये. इस संबंध में जमुआ थाना (कांड सं0-193/2025) में मामला दर्ज किया गया है. फरार आरोपी के विरुद्ध सघन छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी में शामिल सुनील भाष्कर एवं अमरदीप सोनी तथा फरार आरोपी राजेश बासफ़ोर एवं मो० इसराफिल उर्फ गुड्डु के विरुद्ध पूर्व में भी कई थानों में मामले दर्ज है.
