Ranchi: रविन्द्र महतो हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए सिमडेगा टी0टांगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लिफ्ट देकर झुनकी टोंगरी जंगल के पास मोबाईल छीनने लगा, इसी दौरान दोनो के बीच हाथापाई हुई. आरोपी पत्थर मारकर हत्या कर दिया. सिमडेगा थाना क्षेत्र के गालुटोली निवासी गिरफ्तार आरोपी सोनु साहू उर्फ गेड़े के निशानदेही पर मृतक का मोबाईल, स्कूटी, आरोपी का बाईक और घटना में प्रयुक्त पत्थर पुलिस ने बरामद किया है.
सिमडेगा एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 4 अक्टूबर को आसनबेड़ा झुनकी टोंगरी गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. जिसे पत्थर से कूच कर मारा गया था. इस संदर्भ में अज्ञात अपराधी के विरूद्ध टी0टांगर थाना (काण्ड सं0- 53/25) में मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन के लिये एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में अज्ञात शव का पहचान पाकरटांड थआना क्षेत्र के कोबांग निवासी रविन्द्र महतो के रूप में किया गया. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहायता से संलिप्त आरोपी सोनु साहू उर्फ गेडे को गिरफ्तार किया गया. घटना के संबंध में पूछने पर सोनु साहू ने बताया कि 3 अक्टूबर के शाम में जब वह सिमडेगा से घर जा रहा था, तो देखा कि डुमरटोली सिमडेगा के पास एक व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था एवं वह काफी नशा में था. उसे देखकर जैसे ही रूका वह व्यक्ति उसके पास आया और आगे तक छोड़ने की बात बोला. आरोपी उस व्यक्ति को अपने सीडी डिलक्स मोटरसाईकिल पर बैठा कर मतरामेटा के रास्ते आसनबेड़ा झुनकी टोंगरी जंगल के पास ले गया और उसका मोबाईल को छीनने लगा. मोबाईल छीनने के क्रम में दोनों में हाथापाई हुई. इसी दौरान पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर मार दिया जिससे वह वहीं गिर गया. जिसके पश्चात उसे उसी पत्थर से कुचकर-कुचकर मार दिया एवं उसका मोबाईल लेकर वापस अपने घर गालुटोली आ गया.
