Ranchi: रांची आरपीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन्हा और कीता स्टेशन के बीच गैस कटर से रेलवे लाइन काट रहे दो आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी में रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोलपर निवासी सैफ अली खान और इमरान खान का नाम शामिल है. मौके से एक पिकअप वाहन में लदी लगभग 10.5 मीटर रेलवे लाइन, गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस सिलेंडर, टारपोलिन, एक स्विफ्ट कार एवं अन्य उपकरण बरामद किया गया है.
आरोपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार कमांडेंट पवन कुमार के मार्गदर्शन में रांची मंडल की आरपीएफ टीम लगातार अलर्ट मोड में कार्य कर रही है. इसी क्रम में बीते रात रांची आरपीएफ पोस्ट की टीम ने जोन्हा और कीता रेलवे स्टेशन के बीच गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गैस कटर से रेलवे लाइन काट रहे दोनों आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. जबकि अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. दोनों आरोपितों को रेलवे संपत्ति (अनधिकृत अधिकार) अधिनियम, 1966 की धारा 3(a) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
