Ranchi: भगीना के साथ अवैध संबंध के चलते पत्नी की हत्या कर खुद बचने के लिए गला काटने वाले आरोपी पति को रांची के अनगड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल टोल प्लाजा के पास रहने वाले गिरफ्तार आरोपी दिनेश्वर करमाली उर्फ लालु के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सब्जी काटने वाला एक बैठी पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को अनगड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम-लुपुंग के निवासी चंचल करमाली के आवेदन के आधार पर अनगड़ा थाना (कांड सं0-151/25) में मामला दर्ज किया गया. आवेदन में बताया गया कि 1 दिसंबर को करीब 3 बजे शाम को वादी को विशेश्वर करमाली ने फोन पर सूचना दिया कि तुम्हारी बहन ममता कुमारी और जीजा दिनेश्वर करमाली का गला रेत कर मार दिया है. अनुसंधान के क्रम में एसएसपी के निर्देश पर सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा एवं गुप्तचरों के माध्यम से दिनेश्वर करमाली उर्फ लालु को गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मेरे भगीना सुदामा करमाली के साथ मेरे पत्नी ममता कुमारी का अवैध संबंध था. मैं अपनी पत्नी को बार बार समझाता था भगना सुदामा के साथ मिलना जुलना मत रखो, पंरतु मेरी पत्नी मानने को तैयार नहीं थी. मैं अपनी पत्नी को बार बार समझाता था भगना सुदामा के साथ मिलना जुलना मत रखो पंरतु मेरी पत्नी मानने को तैयार नहीं थी. 1 दिसंबर को इसी बात को लेकर हम दोनों के बीच झगडा होने लगा. झगडा बढने के कारण मैं गुस्सा में सब्जी काटने वाले बैठी से अपनी पत्नी का गला रेत कर मार दिया तथा खुद बचने के लिए मैंने अपना भी गला काटा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed