Patna: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और फेक न्यूज नियंत्रण पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया. बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं फेक न्यूज नियंत्रण पर बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए. चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भरोसेमंद बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों पर गहन चर्चा की गई. सभी संबंधित विभागों को सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, गलत जानकारी और चुनाव से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया.
