Ranchi: बंगाल से खूंटी पहुंचे बुजुर्ग समेत दो का फिरौती के लिए अपहरण में शामिल आधा दर्जन आरोपी रोड़ो जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही दोनो अपहृत को भी पुलिस सकुशल बरामद कर लिया है. बंगाल के बंकुरा जिले के इन्दास थाना क्षेत्र के दिघल निवासी अपहृत हारू मुखर्जी औऱ खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बरवादाग निवासी विजय उरॉव का नाम शामिल है. गिरफ्तार आरोपी में जरियागढ़ थाना क्षेत्र के लिमड़ा बड़काटोली निवासी नकबुल मियाँ, जोरको निवासी राजेश्वर गोप उर्फ राजु गोप उर्फ बहरा, कर्रा थाना क्षेत्र के सुवारी जलटंडा निवासी सुखू मुण्डा, श्याम सिंह, शशि दास और सुनील मुण्डा का नाम शामिल है. आरोपी के पास से बेलेरो (JH-01DU-3590), अपाची बाईक (JH-01BV-9552), स्कुटी (JH-01GG-7942), अपहृत का ग्लैमर बाईक (JH-01CZ-2006) 5 मोबाईल आरोपी शिबु उर्फ शिवनाथ होरो का आधार कार्ड और राष्ट्रीय लोक अदालत का नोटिस पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली कि जरियागढ थाना क्षेत्र के तिलमी से बंगाल के वर्द्धमान जिले से आए 65 वर्षीय बुजुर्ग हारू मुखर्जी एवं विजय उरॉव को कुछ अपराधियों ने अपहरण कर रोडो जंगल में छिपाकर रखा है. तथा फिरौती की माँग कर रहा है. सूचना मामले की गंभीरता को देखते हुए तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए अपहृता को रोड़ो जंगल से बरामद करा लिया गया. वही संलिप्त 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सभी अपना अपना अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है. घटना में प्रयुक्त बोलेरो, स्कूटी एवं बाईक बरामद कर जप्त किया गया है.
