Ranchi: बोकारो पुलिस ने युवक के हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमन कुमार झा बीएस सिटी थाना क्षेत्र के कोटा कॉलनी का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में उपयोग किया गया खून लगा हुआ चाकू, आरोपी का खून लगा कपड़ा पुलिस ने बरामद किया है.
घटना की जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि बीते शुक्रवार को बीएस सिटी थाना क्षेत्र के कोटा कॉलनी में एक रवि कुमार नामक युवक को आपसी विवाद में गला में चाकु मार दिया गया. जिसका बीजीएच हॉस्पीटल में इलाज के दौरान मौत हो गया. सूचना पर बीएस सिटी थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल किया. तो पता चला कि एलएच कॉलोनी स्टील-3 के निवासी रवि कुमार एवं कोटा कॉलनी के निवासी अमन कुमार झा के बीच मोबाईल को लेकर विवाद हुआ था. मृतक के पास किसी का मोबाईल था जो दे दिया. इसी बाद को लेकर आरोपी के साथ लड़ाई-झगड़ा हो रहा था. जिसमें अमन कुमार झा ने रवि कुमार को गला में चाकु मार दिया. जिससे रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उसके साथी कृष्णा नर्सिंग होम कॉपरेटिव पहुंचाया. रवि कुमार का स्थिति गंभीर होने के कारण वहां से रेफर कर बीजीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसे ङॉ मृत घोषित कर दिया. बोकारो एसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी ने छापामारी कर आरोपी झा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. उनसे निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू को बरामद किया गया. इस सबंध में मृतक के भाई सुरज कुमार के लिखित बयान पर बीएस सिटी थाना (काण्ड संख्या-188/25) में मामला दर्ज किया गया है.
