Patna: पीएम नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर बिहार के पूर्णिया पहुंचें. एसएसबी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विद्युत, रेलवे, एयरपोर्ट, आवासन एवं शहरी कार्य, जल शक्ति, ग्रामीण विकास, कृषि तथा पशुपालन क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, शुभारंभ, गृह प्रवेश तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभों का वितरण किया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद बीते दो दशक से बिहार की सत्ता से बाहर है. इसमें बिहार की माताओं और बहनों की सबसे बड़ी भूमिका है. मैं इसके लिए माताएं एवं बहनों को नमन करता हूं. राजद की सरकार में माताएं-बहनें परेशान थीं. वह डरी हुई थीं. खुलेआम हत्या, बलात्कार होता था. आज डबल इंजन की सरकार में वह लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही है. जीविका दीदी आज पूरे देश के लिए प्रेरणा है. राजद और कांग्रेस को केवल अपने परिवार की चिंता है. यह लोग कभी आपकी चिंता नहीं करेंगे. लेकिन, मोदी के लिए आप ही परिवार हो. इसलिए मोदी कहता है सबका साथ सबका विकास. आने वाले दिनों में कई पर्व और त्योहार आने वाले हैं. इस बार हमारी सरकार ने गरीबों के लिए बहुत बड़ा उपहार दिया है. आज से ठीक हफ्ते बाद नवरात्र का त्योहार आएगा. और, 22 सितंबर से जीएसटी कम हो जाएंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी का कितना बड़ा संकट खड़ा हो गया है. बिहार, बंगाल और असम के लोग अपनी बहन बेटियों के लिए चिंतित हैं इसलिए मैंने लालकिले से डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की है. लेकिन, कांग्रेस और राजद के लोग घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं. उन्हें बचाने में लगे हैं. बेशर्मी के साथ विदेश से आने वाले घुसपैठियों को बचाने के लिए यह लोग नारे लगा रहे हैं. यात्राएं निकाल रहे हैं. यह लोग बिहार और देश के संसाधन और सुरक्षा दोनों को दांव पर लगाना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आज पूर्णिया की इस धरती से मैं इन लोगों को एक बात अच्छी तरह समझाना चाहता हूं. यह राजद और कांग्रेस की जमात कान खोलकर मेरी बात सुन लो, जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा. घुसपैठ पर ताला लगाना, एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है. जो नेता बचाव में खड़े हैं, जो घुसपैठियों को बचा रहे हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि आप कितनी भी ताकत लगा लो, अब हम उन्हें हटाने के लिए काम करते रहेंगे. जो लोग घुसपैठियों की ढाल बनते हैं, वह सुन लें कि इस देश में भारत का कानून चलेगा. भारत में घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी. यह मोदी की गारंटी है कि घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और देश इसका अच्छा परिणाम भी देख कर रहेगा. घुसपैठियों के समर्थन में राजद और कांग्रेस वाले जो विषय उछाल रहे हैं, बिहार की जनता उन्हें जल्द ही करारा जवाब देने जा रही है.
मुख्यमंत्री ने नीतिश कुमार ने कहा योजनाओ से बिहार को काफी फायदा होगा
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि आज के कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री पूरे देश के साथ-साथ बिहार के लिए भी बहुत काम कर रहे हैं. यहां से बिजली, रेलवे, नगर विकास एवं बाढ नियंत्रण से संबंधित 12 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जा रहा है साथ ही 4 ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है. खुशी की बात है कि केंद्रीय बजट से की गई घोषणाओं तथा सबसे बड़ी निवेशवाली पीरपैंती थर्मल पावर परियोजना भी शामिल है. इन सभी योजनाओं से बिहार को काफी फायदा होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि बिहार के विकास के लिए केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है. फरवरी, 2025 के बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गई है. ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के आयोजन का जिम्मा पहले 6 राज्यों को मिल चुका था लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने बिहार को यह जिम्मा दिया, जो गौरव की बात है.
