Patna: केंद्रशासित प्रदेश नगर हवेली तथा दमन द्वीप में चोरी की वारदात को अंजाम देने में शामिल आरोपी मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया है. मोतिहारी पुलिस के सहयोग से नगर हवेली तथा दमन द्वीप के सेलवास थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रोशन झा के विरुद्ध सेलवास थाना में (कांड संख्या-132/25) में 23 सितंबर 2025 को गृहभेदन एवं चोरी का मामला दर्ज किया गया था. आरोपी के निशानदेही पर 1,30,000 नगद बरामद किया गया. सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि होने के बाद पूछताछ में शेष राशि के उपयोग व ठिकानों की जानकारी आरोपी ने पुलिस को दिया है.
