Ranchi: डीसीएलआर के नाम पर 10 हजार घुस लेते लिपिक को एसीबी ने अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से पकड़ा है. आरोपी मनीष कुमार भारती को धनबाद एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. धनबाद एसीबी से पीड़ित ने लिखित शिकायत की थी जिसमे बताया गया था कि गिरीडीह के खोरीमहुआ डीसीएलआर के न्यायालय में म्यूटेशन अपील वाद (सं0-74/2024-25) उचित आदेश के आलोक में काफी समय से लंबित है. उक्त अपील वाद जानकारी के लिए परिवादी डीसीएलआर के कार्यालय में पदस्थापित लिपिक मनीष कुमार भारती से मिले तो उनके द्वारा डीसीएलआर के नाम पर 10,000 रुपये की मांग की गई. परिवादी को रिश्वत की राशि देने के बाद ही अपील वाद में उचित आदेश पारित किये जाने की बात बताई गई. एसीबी ने जब ममके का सत्यापन किया तो आरोप सही पाया. इसके बाद मामला दर्ज कर पाकर नियमानुसार काण्ड दर्ज कर, धावादल गठित कर आरोपी मनीष कुमार भारती को 10 हजार घुस लेते अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से पकड़ा गया.
