Patna : मुख्यंमत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को नालंदा जिला के राजगीर में राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में नवनिर्मित खेल सुविधाओं का लोकार्पण किया. इसके तहत मुख्यमंत्री ने राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में निर्मित इंडोर हॉल संख्या-2, बास्केटबॉल कोर्ट, हँडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट एवं हॉकी प्रैक्टिस टर्फ का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर लोकार्पण किया. लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने इंडोर हॉल संख्या-2, बास्केटबॉल कोर्ट, हैंडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट एवं हॉकी प्रैक्टिस टर्फ का जायजा लिया. और इस अवसर पर गुब्बारा भी उड़ाया. निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री का ताली बजाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि खूब बढ़िया से प्रैक्टिस करें और आगे बढ़ें. उन्होंने वहां संचालित ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. साथ ही राज्य खेल अकादमी में खिलाड़ियों को उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जाना.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 की तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने राजगीर में आयोजित होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने खेल मैदान एवं खेल ट्रैक को भी देखा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य खेल अकादमी में खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधा का इंतजाम किया गया है. सभी चीजों का निर्माण अच्छे ढंग से कराया गया है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का बेहतर ढंग से आयोजन हो, इसका ध्यान रखें.

बिहार पुलिस अकादमी के साथ मॉडल थाना देंखने पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस अकादमी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वीमिंग पूल, मॉडल थाना का जायजा लिया. वहां पुलिस के लिए वर्दी सिलाई करनेवाली जीविका दीदियों से भी बातचीत की. उन्होंने क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया. वहां पहले से तीन लैब कार्यरत् हैं. और चौथे लैब की आज मुख्यमंत्री ने शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस अकादमी के पासिंग आउट परेड ग्राउंड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अकादमी का निर्माण बेहतर ढंग से कराया गया है. और सारी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है. यहां प्रशिक्षण की अच्छी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि यहां पर बिहार पुलिस और बिहार पुलिस के अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्य का संचालन बेहतर ढंग से कराते रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed