Ranchi: चाइबासा के टोन्टो थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान तीर से लैस आधा दर्जन आईईडी बरामद किया है.जिसे बम निरोधक दस्ता की मदद से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. पुलिस के अनुसार रविवार को टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच में जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आधा दर्जन आईईडी लगा रखे थे. जिसे बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट किया गया.