Ranchi: रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति के संरक्षण में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले यूपी के 7 अपराधी रांची पुलिस के हत्थे चढ़ा है. झारखण्ड के अलावे बिहार, बंगाल एवं उड़ीसा में यह इंटरस्टेट चोर गिरोह सक्रिय है. गिरफ्तार अपराधियों में यूपी के बुलन्दशहर जिले के अगोता थाना क्षेत्र के बागवाला निवासी फरमान, मनोज कुमार पंडित, अभिषेक, मेरठ जिले के निसाडीगेट थाना क्षेत्र के इस्तेफाक नगर के रहने वाले मो आमीर उर्फ मोनू, सरदाना थाना क्षेत्र के अलीपुर निवासी मो आमीर, मेहर जिले के निसाडीगेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी वसीम और अलीगढ़ जिले के चन्दोस थाना क्षेत्र के रामपुर शहरपुर निवासी शहजाद खान का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक अशोक लीलैंड ट्रक (UP81DT-4765), एक स्कूटी (JH01AA5678), एक बाइक (JH01AV0917), 6 मोबाइल, 7 जोड़ा प्लास्टिक डोम 200 लीटर, 20 लीटर का 8 प्लास्टिक बाल्टी, एक जोड़ा मापक यंत्र, करीब पाँच फीट का सेक्शन पाईप, प्लस्टिक डब्बे का बना हुआ 10 लीटर का एक कीप, एक डीजर टेंक में तेल नापने का गौज, एक जोड़ा पेचकस पिलास और एक नोट बुक एवं कॉपी, जिसमें हाजरी एवं तेल चोरी का अंकित लेखा-जोखा समेत अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है. बुधवार को रांची एसएसपी ने बताया कि कांके थाना क्षेत्र में 3 जनवरी की रात दो ट्रकों से डीजल चोरी की घटना घटित होने के उपरान्त इस संबंध में पिन्टु कुमार नामक व्यक्ति के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध कांके थाना (कांड सं0-04/25) में मामला दर्ज किया गया. वही मामले का उद्भेदन के लिये डीएसपी (मु०) प्रथम के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापामारी दल तकनीकी सहयोग से 7 अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इन गिरफ्तार अपराधियो ने 8 दिसम्बर को भी डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस संदर्भ में कांके थाना में प्राप्त करते हुए इस कांड के साथ-साथ कांके थाना में (कांड सं0-340/24) मामला दर्ज है. गिरफ्तार आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि इंटरस्टेट गिरोह के द्वारा डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. जिसका संरक्षण रातु थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा था. उक्त गिरोह का जाल झारखण्ड, बिहार, बंगाल एवं उड़ीसा में फैला हुआ है. आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान की गई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.