Ranchi: उड़ीसा के राउरकेला से झारखंड की राजधानी रॉची जा रही अरनव बस से गांजा के साथ एक आरोपी को सिमडेगा के खम्हनटांड़ चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है. आरोपी की पहचान बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के सुजानपुर निवासी रणजीत कुमार के रूप में कई गई है. पुलिस के अनुसार बांसजोर ओपी क्षेत्र के खम्हनटांड़ चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान राउरकेला से रॉची की ओर जा रही अरनव बस में सवार आरोपी को 4.100 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में जलडेगा (बांसजोर ओपी) थाना (काण्ड सं0 64/24) एनडीपीएस एक्ट के तहत् काण्ड दर्ज किया गया है. वही आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed