Ranchi: जमशेदपुर के गोविन्दपुर इलाके में स्थित पहाड़ी के नजदीक जंगल में ल़ड़ाई-झगड़ा करते तीन अपराधी को पुलिस हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में शामिल अपराधी कई मामले में वांछित चल रहा था. वही मानगो, बिष्टुपुर, गोविंदपुर और सोनारी थाना क्षेत्र में पांच मामले का उद्भेदन किया गया है. गिरफ्तार अपराधी में जुगसलाई थाना क्षेत्र के नसीम फ्लैट के सामने, पुरानी बस्ती रोड, पंछी मोहल्ला निवासी सैयद अजहर इमाम उर्फ अजहर इमाम उर्फ पी एम उर्फ पॉकेटमार, आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड, गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद असदउल्लाह उर्फ असद और समीर खान का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, 8 एमएम का एक गोली, 50 हजार का चाँदी का पायल, कमरबंद, 2.5 लाख का 13.95 ग्राम सोना का टुकड़ा, 8.460 ग्राम झुमका, 3,000 रुपये नगद और 6 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.

जमशेदपुर से सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के माध्यम से आसूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधी गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास पहाड़ के नीचे नया रोड के आस-पास जंगल में किसी अपराध की योजना बनाने के लिए जमा हुए हैं. एसएसपी के निर्देशपर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल मौके पर पहुँच कर सर्च अभियान चलाया. नया रोड के बायें तरफ काली मंदिर के पास पहाड़ी के नीचे जंगल में कुछ दूर आगे बढ़ने पर तीन संदिग्ध आपस में लड़ाई झगड़ा करते दिखे. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. तलाशी लेने पर देशी कट्टा, गोली, चोरी का नगद एवं ज्लेलरी बरामद किया गया.

गिरफ्तार आरोपी सैयद अजहर इमाम उर्फ अजहर इमाम उर्फ पी एम उर्फ पॉकेटमार के उपर पूर्व से 11 मामले दर्ज है. वर्तमान में 5 मामले में वांछित चल रहा था. आरोपी के निशानदेही पर विष्टुपूर से 13.95 ग्राम सोना का टुकड़ा और जुगसलाई से 8.46 ग्राम सोने का झुमका बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी सैयद अजहर इमाम उर्फ अजहर इमाम उर्फ पी एम उर्फ पॉकेटमार और मोहम्मद असदउल्लाह उर्फ असद का अपराधिक इतिहास रहा है. दोनो के विरुद्ध विभिन्न थाना में एक दर्जन मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed