Patna: हजारीबाग से शिलांग जा रही 4000 लीटर नशे का डोज सरसी चौक पर पकडाया है. पूर्णिया के सरसी थाना पुलिस ने सड़े चावल लोड ट्रक (JH09BJ1810) से प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी में महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के जय बजरंग नगर गारखेड़ा के फिरोज युसुफ शेख और यूपी के हरदोई जिले मझला थाना क्षेत्र के टोडरपुर रेलवे स्टेशन सहादत नगर मो0 आदिल का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से 4,000 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप, ट्रक (JH09BJ1810), 350 चावल, 6,470 नगद रुपया, मोबाईल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राईविंग लाईसेंस पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी को एक खेप का 30 हजार रुपये मिलते थे. बरामद कफ सिरफ का अनुमानित कीमत करीब 90 लाख रुपये बताया गया है.

तस्करी से अन्य सहयोगियों के बारे में खुलासा

पूर्णिया एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि
कोडिनयुक्त सिरप बड़ी खेप पूर्णियाँ से सरसी की ओर आने वाली है. सूचना पर एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित दल प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ सरसी चौक पर वाहनों का जाँच शुरू किया. इसी क्रम में पूर्णियाँ की ओर से आ रही ट्रक को रोका गया. ट्रक में लोड सामान के बारे में पूछने पर चावल लोड होने की बात बतायी गयी. ट्रक की तलाशी के लिए थाना परिसर लाया गया. चालक एवं उपचालक की तलाशी ली गई तो ट्रक के डाला में 350 चावल से भरी बोरियों के बीच में छुपाकर रखा गया 4,000 लीटर (40000 बोतल प्रत्येक बोतल 100ml का) प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप, जीपीएस, मोबाईल, 6.470 रुपया एवं अन्य सामान बरामद किया गया.
आरोपी ने पूछताछ करने पर तस्करी से संबंधित अपने अन्य सहयोगियों के बारे में खुलासा किया गया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed