Ranchi: पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र स्थित जोकाई नाला व चिरुआबेड़ा से हथियार, गोली के साथ विस्फोटक सुऱक्षाबलों ने बरामद किया है. गिरीडीह एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. खुखरा थाना क्षेत्र के जोकाई नाला के समीप 1 एसएलआर राईफल, एक .303 राईफल, 7.62 एमएम का 113 गोली, 2 मैगजीन पाउच बरामद किया गया है, निमियॉंघाट थाना क्षेत्र के चिरूआबेड़ा के पहाड़ी क्षेत्र से 700 मीटर कोरडेक्स वायर, 23 डेटोनेटर, 2 एमसील बॉक्स और 5 स्टील कन्टेनर बरामद किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र के तराई पर स्थित खुखरा थाना क्षेत्र के जोकाई नाला एवं निमियाघाट थाना क्षेत्र के चिरूआबेड़ा के आस-पास नक्सली गतिविधि की सूचना पर एक संयुक्त टीम छापामारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान दोनो स्थानों पर बीडीडीएस टीम सर्च के दौरान विस्फोटक समान बरामद किया.
