Patna: बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ओवरब्रिज से हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. कार सवार आरोपी रविश सिंह साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर पंचरूखी वार्ड नं0-01 का रहने वाला है. पुलिस मौके पर से 4000 गोली, 1,00,000 रुपया नकद, 1 कार, 1 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि कानपुर से 10 लाख में गोली खरीदी थी. जिसे स्थानीय बदमाशो के हाथों 25 लाख में बेचना था. हालांकि इससे पहले पुलिस आरोपी को दबोच लिया.
घटना की जानकारी देते हुए बेगूसराय एसपी ने बताया लोहियानगर थाना पुलिस को पटना आर्म्स सेल से गुप्त सूचना मिली कि बेगूसराय स्टेशन रोड के ओवरब्रिज पुल से एक ब्रेजा कार (BR09AG9533) से एक हथियार तस्कर काफी मात्रा में गोली तस्करी के लिए ले जा रहा है. सूचना पर लोहियानगर थाना पुलिस पार्टी, जिला आसूचना इकाई बेगूसराय एवं चीता बल ओवरब्रिज के पास कार को रोका. कार सवार रविश सिंह को पकड़ा गया. एवं 0.32 बोर का 4 हजार गोली बरामद किया गया. आरोपी पूर्व में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.
