Patna: पोलिंग अधिकारी को रुपये देने के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गया. झड़प के दौरान चले पत्थर से कई लोगों के घायल होने की सूचना है. मामला जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र स्थित बूथ संख्या- 381 और 382 का है. घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के झुंडों ग्राम में चुनाव में प्रतिनियुक्त एक सेक्टर पदाधिकारी को कथित रूप से रुपये देने की अफवाह फैलने पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव में प्रतिनियुक्त उस पदाधिकारी को एक व्यक्ति द्वारा लंच का टिफिन दिया गया था. जिसे अफवाहन रुपये लिए जाना आमलोगों में प्रसारित हो गया. घटनास्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर 241-जमुई विधानसभा के बूथ क्रमांक 381 व 382 है. शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराया गया. जमुई पुलिस के साइबर सेल एवं सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है.
