Patna: मुंगेर के नयारामनगर थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक पाटम रघुनाथटोला में पुलिसकर्मी और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गया. इसमें पुलिसकर्मी समेत अन्य लोगो को चोटे आई. शनिवार की शाम पुलिस टीम शराब माफिया को पकड़ने गई थी. अवैध वसूली को लेकर विवाद में ग्रामीणों ने ईंट, पत्थर से हमला कर दिया. हमले में क्यूआरटी के जवान घायल हो गए. एक जवान से पिस्टल छीने जाने की भी चर्चा है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में नयारामनगर, मुफस्सिल, सफियासराय, कासिम बाजार, कोतवाली, पूरबसराय और वासुदेवपुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल ने पूरे गांव की घेराबंदी कर देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया.
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शाम में सूचना मिली कुछ सिपाही के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है. सूचना पर जब मामले का जांच कराया गया तो पता चला कि जो सिपाही है, वो मुफस्सिल थाना में क्यूआरटी टीम में तैनात है. पाटन तरफ से शराब लेकर आने की सूचना पर बिना वरीय पदाधिकारी को सूचना दिए, सिविल ड्रैस में छापेमारी करने पहुंचा. इसी क्रम में ग्रामीणों के साथ झड़प हुआ. इसमें एक सिपाही घायल हो गया. घटनास्थल से चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है. जो सिपाही के साथ मारपीट में शामिल था. इसमें सिपाहियों का भी रोल संदिग्ध है. बिना वरीय पदाधिकारी को सूचना दिए और सिविल ड्रैस में छापेमारी करना, स्थानीय थाना को भी जानकारी नही दिया गया. एक सिपाही का मोबाईल जांच किया गया जिसमें अहम सूराग मिले है. बांकि सिपाही को भी बुलाकर गलत नीयत से गया था. आरोपी उगाही के फिराक में था. सुरेद्र नामक एक सिपाही को गिरफ्तार किया गया है. मोबाईल से पकड़ाये तस्कर का विडियो बनाया और रुपये मांगे. विरोध किया गया तो हल्ला हो गया. ग्रामीणों ने हमला कर दिया. अन्य तीन सिपाही का जांच चल रहा है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. वही घटनास्थल पर गिरे पिस्टल को भी खोजने का प्रयास चल रहा है.
