Patna: भागलपुर में गोपालपुर पुल के समीप हाइवे पेट्रोलिंग की टीम का वसूली करते वायरल विडियो पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए एक दरोगा व सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. वही सैप जवान के वेतन पर रोक लगा दिया गया है. साथ अनुबंध समाप्ति की भी अनुशंसा की गई है. सस्पेंड दरोगा उमेश कुमार प्रसाद और सिपाही सतीश यादव के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही के लिए भी अनुशंसा की गई है. सैप चालक का नाम दिनकर कुमार सिन्हा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के गोपालपुर पुल के समीप बायपास पर हाइवे पेट्रोलिंग की टीम का अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वायरल विडियो पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने जांच का निर्देश दिया. जांच के बाद एसएसपी दरोगा उमेश कुमार प्रसाद एवं सिपाही सतीश यादव को निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही के लिये अनुशंसा की. सैप चालक दिनकर कुमार सिन्हा का वेतन रोकते हुए अनुबंध समाप्ति के लिये अनुशंसा की गई है.
